वादा बहुत किए जाते हैं लेकिन सच्चाई ये है कि उद्योग बंद हो रहे हैं-केसीआर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के दौरे पर हैं. यहां वह भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस के 20वें स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लिया. अपने यात्रा के दौरान पीएम ने विपक्ष पर जमकर वार किया. जिसके बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने पलटवार किया
है.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने मीडिया से बातचीते करते हुए कहा कि अब तक देश में कई सरकारें बन चुकी हैं और कई PM बन चुके हैं लेकिन देश की हालत में ज़्यादा बदलाव नहीं आया है. हमारे से कम GDP वाला चाइना आज 16 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन गई है जबकि हमारे देश में आज 5 ट्रिलियन डॉलर का सपना दिखाया जा रहा है. अगर देश में मन से काम किया जाए तो हम अमेरिका से भी बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकते हैं.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने आगे कहा कि वादा बहुत किए जाते हैं लेकिन सच्चाई ये है कि उद्योग बंद हो रहे हैं, महंगाई बढ़ रही है पहली बार इतिहास में बहुत बड़ा गिरावट आया चुका है. मैंने, पूर्व PM एचडी देवगौड़ा और कर्नाटक के पूर्व CM एचडी कुमारस्वामी ने राष्ट्रीय और कर्नाटक राजनीति के मुद्दों पर चर्चा की है.