BJP ने पूरे देश में मिट्टी का तेल फैला दिया है, एक चिंगारी से भड़क सकती है आग

Date:

Share

राहुल गांधी ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में आयोजित ‘आइडियाज फॉर इंडिया’ सम्मेलन में लिया हिस्सा

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कल कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में आयोजित ‘आइडियाज फॉर इंडिया’ सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने संघ और भाजपा पर जमकर वार किया. इतना ही नहीं राहुल ने भारत में लोकतंत्र, सीमा विवाद जैसे कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी.

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 20 मई को लंदन में एक कार्यक्रम में पूछे गए सवाल पर कि बीजेपी चुनाव क्यों जीत रही है और कांग्रेस क्यों नहीं? इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हमें और अधिक आक्रामक रूप से उन 60-70 फीसदी लोगों के पास जाने की जरूरत है, जो भाजपा को वोट नहीं देते हैं और हमें इसे एक साथ करने की जरूरत है.

 

इसके अलावा राहुल गांधी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत अच्छी स्थिति में नहीं है. BJP ने पूरे देश में मिट्टी का तेल फैला दिया है. आपको एक चिंगारी चाहिए और हम बड़ी मुसीबत में पड़ जाएंगे. मुझे लगता है कि यह विपक्ष, कांग्रेस की भी जिम्मेदारी है जो लोग, समुदायों, राज्यों और धर्मों को एक साथ लाती है. राहुल ने आगे कहा कि हमें इस तापमान को ठंडा करने की ज़रूरत है क्योंकि अगर यह तापमान ठंडा नहीं हुआ तो चीजें गलत हो सकती हैं.

 


Share

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

error: Content is protected !!